
देहरादून। उत्तराखंड के सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी, मस्तू दास को श्रीलंका के संसदीय चुनावों में चुनाव पर्यवेक्षक बनाया गया है। श्रीलंका निर्वाचन आयोग के निमंत्रण पर भारत निर्वाचन आयोग ने मस्तू दास को इस भूमिका के लिए चुना है, वो सोमवार को श्रीलंका रवाना हो गए हैं। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से भेजे गए तीन पर्यवेक्षकों में मस्तूदास के अलावा, मणिपुर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी और भारत निर्वाचन आयोग के प्रिंसिपल सैकेट्री को भी सदस्य बनाया गया है। मस्तू दास 17 नवंबर तक वहां संसदीय चुनाव का पर्यवेक्षण करेंगे। इससे पहले मस्तू दास को उत्तराखंड जैसे विषम भौगीलिक परिस्थिति वाले राज्य में चुनाव में चुनाव प्रक्रिया को लेकर अभिनव प्रयास अपना जाने को लेकर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है।