
बिना सत्र के भी रात्रि विश्राम के जरिए गैरसैंण को प्राथमिकता दिए जाने के संकेत
गैरसैंण। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव प्रचार के विभिन्न कार्यक्रमों और जनसंवाद के बाद अचानक गैरसैंण पहुंच गए। धामी एक सप्ताह में दूसरी बार रात्रि विश्राम के लिए गैरसैंण (भराड़ीसैंण) पहुंचे हैं। इस तरह वो गैरसैंण के सरकार के एजेंडे में शामिल होने के संकेत दे रहे हैं।
सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिन में केदारनाथ विधानसभा के कार्यक्रमों में व्यस्त थे, पहले उनका शाम का देहरादून आने का कार्यक्रम था। लेकिन इस बीच उन्होंने अचानक ही ग्रीष्मकालीन राजधानी का रुख कर लिया। सीएम के अप्रत्याशित आगमन की खबर जैसे ही गैरसैंण के अधिकारियों को मिली, वे हैरान रह गए। यह इसलिए भी खास है क्योंकि राज्य गठन के बाद से अब तक किसी मुख्यमंत्री ने इस तरह बिना किसी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम या सूचना के गैरसैण का दौरा नहीं किया। इससे पहले गत सप्ताह भी सीएम धामी ने गैरसैंण में पलायन आयोग और प्रस्तावित भू कानून पर गठित उच्चस्तरीय समिति की बैठक लेने के बाद वहां रात्रि विश्राम भी किया था, इस तरह उनका एक सप्ताह के अंदर गैरसैंण में यह दूसरा रात्रि विश्राम है। इससे गैरसैंण के प्रति सरकार की सकारात्मक सोच उजागर हुई है।
—