उत्तराखंड

ब्रिटिश संसद में होगा उत्तराखंडियों का सम्मान

उत्तराखंड ग्लोबल फोरम देगा उत्तराखंड अचीवर्स अवार्ड

खबर को सुनें

देहरादून। अलग- अलग क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले उत्तराखंडियों को उत्तराखंड ग्लोबल फोरम uk, ब्रिटिश संसद में सम्मानित करेगी। इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।

उत्तराखंड ग्लोबल फोरम uk, के संदीप बिष्ट, सचिन जुयाल, ईशान गुसांई ने बताया कि ब्रिटेन में प्रवासी उत्तराखंडियों की अच्छी खासी संख्या है। इस साल जुलाई में संस्था की ओर से ब्रिटिश संसद के हाउस ऑफ लॉर्डस में उत्तराखंड के जाने माने लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी को सम्मानित किया गया था। इस आयोजन का वहां के प्रवासी उत्तराखंडियों के बीच शानदार रिस्पांस मिला, इसलिए अब फोरम ने प्रति वर्ष यह आयोजन करने का निर्णय लिया है। इसमें ऐसे उत्तराखंडियों को लंदन बुलाकर सम्मानित किया जाएगा, जो जमीन पर रहते हुए, समाज, शिक्षा, संस्कृति सहित किसी भी ऐसे क्षेत्र में अपना योगदान दे रहे हैं, जिससे वृहद समाज लाभांवित हो रहा हो। उन्होंने बताया कि संस्था इसके लिए विभिन्न स्रोत से जानकारी जुटाएगी, साथ ही ओपन नॉमिनेशन भी लिए जाएंगे। संस्था फरवरी तक सम्मानित होने वालों के नाम सार्वजनिक कर देगी, ताकि समय रहते उनका बीजा तैयार हो सके।

 

होटल इंडस्ट्री में उत्तराखंडियों की विशिष्ट पहचान

संदीप बिष्ट, सचिन जुयाल, ईशान गुसांई ने बताया कि ब्रिटेन में करीब आठ से नौ हजार करीब उत्तराखंडी रहते हैं, जो ज्यादातर होटल इंडस्ट्री में कार्यरत हैं। कई लोग अपने होटल, रेस्ट्रां भी संचालित करते हैं। उन्होंने बताया कि होटल इंडस्ट्रीय में उत्तराखंड के लोगों को बेहद सम्मान दिया जाता है। इसके अलावा आईटी जैसे सेक्टर में भी उत्तराखंड के लोग कार्यरत हैं। इस मौके पर राज्य आंदोलनकारी जयदीप सकलानी भी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button