कांग्रेस ने गोदियाल को सौंपी केदारनाथ उपचुनाव की कमान
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी ने किया पर्यवेक्षकों की सूची में बदलाव

देहरादून। केदारनाथ उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने आखिरकार पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को ही कमान सौंप दी है। पार्टी ने पूर्व में जारी पर्यवेक्षकों की लिस्ट में संशोधन करते हुए, अब गणेश गोदियाल और बद्रीनाथ विधायक लखपत बुटोला को भी पर्यवेक्षकों की लिस्ट में शामिल कर लिया है। पहले डिप्टी सीएलपी भुवन कापड़ी और विधायक वीरेंद्र जाति का नाम ही इस लिस्ट में शामिल किया गया था। इसके लेकर पार्टी में अंदरखाने खूब खींचतान देखने को मिल रही थी, अब उपचुनाव की घोषणा होने से पहले प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने संशोधित लिस्ट जारी करते हुए गोदियाल और बुटोला को भी पर्यवेक्षकों में शामिल कर लिया है।
20 नवंबर को होगा मतदान
केदारनाथ उपचुनाव में 20 नवंबर को मतदान होगा, जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी। भाजपा विधायक शैलारानी रावत के निधन से उक्त सीट पर उपचुनाव हो रहा है। चुनाव में भाजपा इस बार समय से पहले सक्रिय है, पार्टी ने कई नेताओं को यहां जिम्मेदारी सौंपी है, जबकि कांग्रेस अभी पर्यवेक्षक तय करने को लेकर मची खींचतान में ही उलझी हुई है।