
नगर निगम बोर्ड बैठक में आ चुका है नाम बदलने का प्रस्ताव
देहरादून। देहरादून नगर निगम क्षेत्र में मियांवाला का नाम प्रदेश सरकार रामजीवाला रखने की घोषणा कर चुकी है। इस बीच नाम परिवर्तन पर राजनीति शुरु हो गई है। लेकिन हकीकत यह है कि 30 नवंबर 2023 को आयोजित नगर निगम बोर्ड बैठक में मियांवाला के पूर्व प्रधान की मांग पर ही उक्त प्रस्ताव रखा जा चुका है।
सुनील उनियाल गामा के मेयरकाल वाले देहरादून नगर निगम बोर्ड के पिछले कार्यकाल के दौरान ही 30 नवंबर 2023 को आयोजित बोर्ड बैठक के एजेंडे में इसका उल्लेख किया गया है। जिसमें प्रस्ताव संख्या छह में मियांवाला का नाम योगेश्वर नगर और पीली कोठी चौक का नाम वरिष्ठ भाजपा नेता कैप्टन ध्यानी के नाम रखने की मांग की गई है, उक्त प्रस्ताव मियांवाला के पूर्व प्रधान आनंद प्रकाश धस्माना की मांग पर लाया गया। इस बैठक में देहरादून नगर निगम क्षेत्र की कई और सड़कों और चौराहों का नामकरण किए जाने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया।