
देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात रविवार को क्लेमेनटाउन रेसिडेंट्स वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों ने 16 किमी ट्रैक के दौरान सुनी, इस दौरान सदस्यों ने पूरे ट्रैक पर स्वच्छता अभियान चलाया। इस तरह टीम क्लेमेनटाउन ने मन की बात, दिल की बात और स्वच्छता अभियान का अनोखा संगम पेश किया। सेटर्स के सचिव और भाजपा नेता महेश पांडे ने बताया कि इस कार्यक्रम को खास बनाने के लिए रविवार को देहरादून के शहंशाही आश्रम से मसूरी के जेपी होटल तक 16 किलोमीटर पैदल ट्रैक आयोजित किया गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर महेश पांडे ने कहा कि पूरे रास्ते पर उन्हें प्लास्टिक कूड़ा बिखरा मिला, जिसे वो एकत्रित करते हुए राजपुर तक लाए, जहां कूड़ा स्थानीय पार्षद को सौंपा गया। पांडे ने पर्यटकों को विशेषकर युवा पीढ़ी को प्लास्टिक कूड़ा उत्पादित करने से बचना होगा, यह हमारे पर्यावरण के लिए बेहद हानिकारक है।
———-
बहुत ही शानदार