राजनीति

RSS के कार्यक्रमों में शामिल हो सकेंगे राज्य कर्मचारी

Dhami government gave freedom to government employees to attend Sangh programs

खबर को सुनें

  • धामी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दी संघ के कार्यक्रमों में जाने की छूट
  • कार्यालय अवधि को छोड़कर संघ के कार्यक्रमों में शामिल हो सकेंगे कर्मचारी

देहरादून। उत्तराखंड में राज्य सरकार के कर्मचारी अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सामाजिक- सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग ले सकेंगे। उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने इसके लिए राज्य कर्मचारियों की आचरण नियमावली में संशोधन कर दिया है।

उत्तराखंड में सरकारी कर्मचारी कई तरह से आरएसएस से सम्बद्ध रहे हैं, हालांकि कुछ कर्मचारी सेवा आचरण नियमावली के डर से खुलकर सामने आते से बचते रहे हैं। अब उत्तराखंड सरकार ने ऐसे कर्मचारियों की हिचक दूर कर दी है। पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने राज्य कर्मचारियों को संघ के कार्यक्रमों में शामिल होने की अनुमति प्रदान कर दी है। इस बारे में कार्मिक एवं सतर्कता विभाग के अपर मुख्य सचिव आनंद वदर्धन की ओर से विधिवत आदेश जारी कर दिए गए हैं। जिसमें कहा गया है कि कोई भी राज्य कर्मचारी कार्यालय अवधि के अलावा किसी भी समय संघ की प्रात:कालीन, सांयकालीन सभाओं के साथ ही अन्य सांस्कृतिक- सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल हो सकता है। इसे राज्य कर्मचारियों की आचरण नियमावली का उल्लंघन नहीं माना जाएगा।

शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में अहम काम कर रहा संघ

संघ सरस्वती शिशु मंदिर, विद्य मंदिर के जरिए शिक्षा के क्षेत्र में अहम योगदान दे रहा है। उत्तराखण्ड में इन शिक्षा केंद्रों का बड़ा नेटवर्क है, इसी के साथ संघ स्वास्थ्य के क्षेत्र 12 स्थानों पर विवेकानंद अस्पताल के जरिए सेवा दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button