मोदी के मतवाले : टीम क्लेमेंटाउन ने मोदी के जन्मदिन पर साफ कर दी सौंग नदी

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन से केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार के स्तर से कई कार्यक्रम देखने को मिले। लेकिन प्रधानमंत्री का क्रेज सरकारी कार्यक्रमों के इतर जनसामान्य के बीच भी देखने का मिला।
ऐसा ही एक नजारा मोदी के जन्मदिन के मौके पर सौंग नदी किनारे देखने का मिला। जहां clementtown residents Welfare Society (सिटरस) के पदाधिकारियों और मैम्बर्स ने स्वत:स्फूर्त तरीके से वृहद स्वच्छता अभियान चलाते हुए, 180 किलो से अधिक प्लास्टिक, खाली बोतल और अन्य तरह का कचरा जमा किया। सिटरस के सचिव भाजपा नेता महेश पांडे ने बताया कि एकत्रित्र कूड़े को कूड़ा निस्तारण केंद्र में जमा किया गया, ताकि यह फिर सड़कों पर न फैले। महेश पांडे ने बताया कि क्लेमेंटाउन सैन्य छावनी है, इस कारण यहां के लोगों को मोदी जी के स्वच्छता नारे ने बेहद प्रभावित किया है, हर बाल सिटरस के सदस्य सोसायटी एरिया, तालाब में पौधारोपण, स्वच्छता अभियान संचालित करते थे, लेकिन इस बार कमेटी के सदस्यों ने स्वच्छता के इस संदेश को पूरे देहरादून में पहुंचाने का निर्णय लिया। इसके लिए सभी सदस्य क्लेमंटाउन से 30 किलोमीटर दूरी तय करते हुए, मालदेवता पहुंचे, जहां व्यापक सफाई अभियान चलाया गया। पांडे ने बताया कि सौंग नदी पर आने वाले दिनों में बांध बनने वाला है, जिससे देहरादून की वाटर सप्लाई होगी, इसलिए भी इस एरिया को साफ रखना जरूरी है, साथ ही यह उभरता हुआ पर्यटन स्थल भी है। इस अवसर पर कैप्टन आरपी भट्ट, पुष्कर सामंत, नवीन तिवारी, पीपी सिंह, देवदत्त शर्मा, धर्मवीर, कुशल सिंह, ओंकार, हर्ष कुमार भट्ट, राजेन्द्र नेगी, कैप्टन त्रिलोकी, डॉ राजेश मोहन, मनोज बिष्ट मौजूद रहे।
—