उत्तराखंड

डिजिटल माध्यम से एक लाख नए सदस्य बनाएगी कांग्रेस – विकास नेगी

कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग ने शुरू किया डिजिटल सदस्यता अभियान

खबर को सुनें

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग ने आज अपनी नई वेबसाइट और डिजिटल सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा, “आज सोशल मीडिया केवल संवाद का माध्यम नहीं है, बल्कि यह जन-सेवा और जनता तक पार्टी की नीतियों को पहुंचाने का सबसे प्रभावी साधन बन चुका है। उत्तराखंड कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग का यह कदम डिजिटल युग में पार्टी को मजबूत और सक्रिय बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

सोशल मीडिया कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी ने कहा, “हमारे डिजिटल सदस्यता अभियान के पहले चरण में 1 लाख नए सदस्य जोड़ने का लक्ष्य है, और आने वाले महीनों में इसे 10 लाख तक बढ़ाया जाएगा। वर्तमान में फेसबुक पर हमारी पार्टी की उपस्थिति भाजपा से कहीं अधिक मजबूत है, और हम आने वाले समय में हर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भाजपा से काफी आगे निकल जाएंगे। यह अभियान हमारी पार्टी की ताकत और प्रभाव को और अधिक सशक्त करेगा।” उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से इस डिजिटल क्रांति में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया।

 

कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग में शामिल होने वाले नए सदस्यों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्य प्रवक्ता गरिमा माहरा,प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट,आशीष नौटियाल,युवा प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर, अंशु सक्सेना,अंकित रस्तोगी,मधुसुदन सुंदरियाल,बलजीत सिंह, नवीन जोशी,राजकुमार जयसवाल,श्री आशीष विश्वकर्मा, प्रियांशु कोटनाला (विधानसभा कोटद्वार), सोनदेव आर्य (उत्तरकाशी), प्रणव चंद्र (धनौल्टी विधानसभा), गौरव विश्वकर्मा (पुरोला उत्तरकाशी), अमन लौथानी (पुरोला विधानसभा), विकास जूयाल, अनिकेत नेगी, तरुण चौहान, अनीश नेगी, राहुल कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सदस्यता ली।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button