क्लेमेंटाउन क्षेत्र में चलाया गया स्वच्छता अभियान

भाजपा नेता महेश पांडे के नेतृतव में चला स्वच्छता अभियान
देहरादून। महात्मा गांधी के जन्मदिवस के मौके पर आयोजित स्वच्छता दिवस के उपलक्ष्य में कैंट बोर्ड क्लेमेनटाउन और क्लेमेनटाउन रेसिडेंट्स वेलफेयर सोसायटी तथा क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों द्वरा टर्नर रोड, नीलम विहार, मछली तालाब, वाकिंग प्लाजा, पोस्ट ऑफिस रोड, जंगल एरिया, पीपलेश्वर मंदिर तक स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर सेटर्स के सचिव महेश पांडे ने कहा कि कूड़ा करकट अप्राकृतिक चीज है जो कि मनुष्य द्वारा उत्पादित किया जाता है, प्रकृति तो हमेशा से साफ सुथरी रही है। इसलिये अप्राकृतिक चीज कूड़े करकट को मनुष्य को ही हटाना होगा। पांडे ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसलिए स्वच्छता पर जोर दे रहे हैं। इस अवसर पर सेटर्स के सचिव महेश पांडे, कैंट बोर्ड के राजू यादव,पुष्कर सामंत,जी बी पांडे,जयपाल रावत,कुशाल रावत,नवीन तिवारी,बिनोद राई, आर के गुप्ता, भोपाल सिंह,राजकुमार,प्रमोद कुमार,हर्ष कुमार भट्ट,दिनेश कुमार,ओमकार,लक्ष्मण रावत उपस्थित रहे।