
देहरादून। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) देहरादून के द्वारा रविवार दिनांक नाबार्ड क्षेत्रीय कार्यालय, IT पार्क में सहायक फॉर हिल्स फाउंडेशन के सहयोग से एक दिवसीय नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सहायक फाउंडेशन की और से डॉ. नीना चौरसिया (प्रमुख स्त्री रोग विशेषज्ञ) डॉ गुंजन सिंघल (Leopath Diagnosis) व डॉ महावीर (जनरल फिजिशियन) द्वारा शिविर में प्रतिभाग किये गये लोगों का उपचार व उन्हें दवाईयाँ वितरित की गयी
व शिविर मे कुल 70 लोगों का शारीरिक परिक्षण कर उन्हें स्वास्थ्य संबंधी जानकारी व सुझाव दिये गये। साथ ही नि:शुल्क दवाइयों का वितरण भी किया गया। SFHF के सस्थापक संगीत शर्मा, अध्यक्षा नीना संगीत शर्मा व सचिव सुरेश कपरुवान, डॉ संगीता कुलर, अमन कपूर के द्वारा बताया गया कि भविष्य में इससे भी बड़े स्तर पर SFHF के द्वारा इस प्रकार के नि:शुल्क स्वास्थ शिविर उत्तराखंड राज्य के पहाड़ी जनपदों मे आयोजित किये जायेंगे जिसका मुख्य उदेश्य अधिक से अधिक महिलाओं को इन शिविरों के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ पहुँचाना है। शिविर में नाबार्ड से महाप्रबंधक पंकज यादव, उप महाप्रबंधक आलोक कुमार गुप्ता, प्रबंधक पूजा कश्यप, सहायक प्रबंध नितिन सिंह शामिल हुए।