देहरादून। उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अप्रैल अंत तक हो सकते हैं। इसके लिए अप्रैल प्रथम सप्ताह में चुनाव आचार संहिता लागू की जा सकती है।
उत्तराखंड में पंचायतों का कार्यकाल गत नवंबर माह में समाप्त हो चुका है। फिलहाल पंचायत प्रतिनिधि बतौर प्रशासक काम काज संभाल रहे हैं। इस बीच राज्य निर्वाचन आयोग स्तर से पंचायत वोटर लिस्ट का काम पूरा हो चुका है, इस दिनों आयोग के स्तर पर 25 प्रतिशत वोटर लिस्ट की विशेष जांच की जा रही है ताकि किसी तरह की चूक को समय रहते दूर किया जा सके। इसके बाद आयोग के स्तर से इस माह के अंत या अप्रैल प्रथम सप्ताह तक आचार संहिता लागू कर दी जाएगी। इसी आधार पर अप्रैल अंत तक चुनाव सम्पन्न हो जाएंगे। चूंकि मई जून में प्रदेश में चारधाम यात्रा के साथ ही पर्यटन सीजन भी होता है, इसलिए गर्मियों में चुनाव कराने में व्यावहारिक दिक्कतें आ सकती हैं।