वेलमेड अस्पताल क्लेमेंटाउन में रक्तदान शिविर आयोजित
विधायक विनोद चमोली ने किया शिविर का उद्घाटन

देहरादून। वेलमेड हेल्थकेयर सोसाइटी की ओर से शनिवार को वेलमेड हॉस्पिटल क्लेमेनटाउन में आईएमए ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया।
मुख्य अतिथि धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने रक्तदान शिविर का उद्घाटन करते हुए कहा कि रक्तदान आज समाज की आवश्यकता है, रक्तदान सही मायने में जीवनदान के समान है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को रक्दान के लिए आगे आना चाहिए। हेल्थकेयर सोसाइटी के कॉर्डिनेटर महेश पांडे ने हर्ष कुमार भट्ट और उनकी पत्नी इंदिरा भट्ट को आज रक्तदान करने के लिए बधाई दी, साथ ही उन्हें विधायक के हाथों सम्मानित करवाया। पांडे ने कहा कि वेलमेड अस्पताल हमेशा जरूरमंत लोगों की मदद के लिए तत्पर रहता है, क्लेमेनटाउन क्षेत्र को अस्पताल की सेवाओं का विशेष तौर पर लाभ मिलता है। इस मौके पर सीईओ कर्नल निशित ठाकुर, डॉ चेतन शर्मा, जनरल मैनेजर प्रकाश रावत, निवर्तमान पार्षद राजेश परमार, कर्नल अमर वीर पांडया, दर्शन लाल बडोला, आरपी भट्ट, पुष्कर सामंत, डॉ दिव्या, सोफिया मौजूद रहे।