मियांवाला वार्ड में खराब पड़ी हैं दो सौ से अधिक स्ट्रीट लाइट
निवर्तमान पार्षद पूजा नेगी लगातार नगर निगम से कर रही हैं मांग

नगर निगम के स्तर से नई कम्पनी के चयन में देरी से खड़ा हुआ संकट
देहरादून। देहरादून नगर निगम के मियांवाला वार्ड में साढ़े दो सौ से अधिक लाइट खराब पड़ी हुई हैं, यह कहना है कि मियांवाला वार्ड की निवर्तमान पार्षद पूजा नेगी का। पूजा नेगी के मुताबिक दो महीने से स्ट्रीट लाइट का संकट कुछ ज्यादा ही गहरा गया है।
पूजा नेगी देहरादून नगर निगम की कुछ सक्रिय पार्षदों में शामिल रही हैं, लेकिन अब बीते दस महीने से नगर निगम में प्रशासक की तैनाती होने से सक्रिय पार्षदों को भी साफ सफाई स्ट्रीट लाइट जैसे कार्यों के लिए अधिकारियों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। पूजा नेगी ने दि हाईलैंडर्स को बताया कि बीते दो महीने से संकट ज्यादा गहरा गया है, आलम यह है कि अकेले उनके वार्ड में साढ़े दो सौ से अधिक स्ट्रीट लाइट खराब हैं। कई बार शिकायत के बावजूद अधिकारी समस्या का समाधान नहीं कर पा रहे हैं। बताया जाता है कि स्ट्रीट लाइट के लिए नई कंपनी के चयन में देरी होने से यह स्थिति पैदा हुई है। स्थानीय निवासी नवनीत सोलंकी के मुताबिक यदि यही स्थिति रही तो दीवाली पर भी क्षेत्रवासियों को अंधेरा ही झेलना पड़ सकता है।